मेरठ में तमंचा पिस्टल बनाने वाली फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान पाँच आरोपी गिरफ्तार
मेरठ / विधानसभा चुनाव से पहले एसटीएफ और स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता। एसटीएफ टीम ने मेरठ में दो स्थानों पर तमंचा और पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। स्वाट टीम ने रेलवे रोड पुलिस के साथ मिलकर तमंचा और पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एसटीएफ टीम ने दो सगे भाइयों समेत तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी भाग निकले जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है, पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया की रेलवे रोड में काफी समय से फैक्ट्री में तमंचा बनाने की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ और स्वाट टीम के साथ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो सगे भाई समीर और आफताब निवासी कैला भट्टा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद के साथ ही आसकीन निवासी रंगडों की चौपाल थाना कोतवाली मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके दो साथी साजिद उर्फ लीलू निवासी लिसाड़ी गेट और सलीम निवासी विनोद नगर दिल्ली का अभी भी फरार है। एसपी सिटी ने बताया कि तमंचे और हथियार बनाने का सामान सलीम दिल्ली से लेकर आता था। इसके बाद पकड़े गए तीन आरोपी उस सामान से पिस्टल और तमंचे बनाते थे। विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी संख्या में हथियार बनाए जा रहे थे। लिसाड़ी गेट में पकड़ी तमंचा बनाने की फैक्ट्री के दो अभियुक्त गिरफ्तार। वहीं दूसरी ओर स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने लिसाड़ी गेट से तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया है। एसटीएफ ने मौके से भारी असला बरामद किया है। एसपी एसटीएफ ब्रजेश कुमार ने बताया कि लिसाड़ी गेट में बिलाल विधानसभा चुनाव के लिए भारी संख्या में असलहा तैयार कराया था।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
क्राइम रिपोर्टर राजधानी
हिंदुस्तान क्राइम न्यूज़