संदीप गुप्ता हत्याकांड दामाद अंकुश अग्रवाल और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार अब तक सामने आया यह सच शूटरों द्वारा करवाई हत्या
अलीगढ़ / उत्तर प्रदेश / कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने इस घटना को अंजाम दिलाने वाले संदीप गुप्ता के रिश्ते में दामाद अंकुश अग्रवाल व उसके सहयोगी साहिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर ₹50,000 50,000 का इनाम था। साथ ही दोनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी थे। हालांकि अभी इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि यह दोनों पुलिस के दबाव व घेराबंदी के चलते न्यायालय में सरेंडर करने के इरादे से घूम रहे थे। इस दौरान अलीगढ़ में कुछ लोगों से भी सम्पर्क किया था। इसी बीच पुलिस को इनका इनपुट मिला। और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 27 दिसंबर की शाम महानगर के सिविल लाइंस इलाके के रामघाट रोड स्थित गांधी तिराहे पर कार में सवार संदीप गुप्ता की हत्या की गई थी। हत्या शूटरों के द्वारा करवाई गई थी, जाँच में सीसीटीवी की मदद से उनके रिश्ते के दामाद साईं बिहार के सारसौल के अंकुश अग्रवाल का नाम सामने आया। इसी कड़ी में जब गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी हुआ, तो उसके पिता का ट्रांसपोर्टर के अलावा अब तक पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्त में लेते हुऐ जेल भेज चुकी है। अंकुश अग्रवाल व उसका दोस्त साहिल यादव फरार थे। अब तक जाँच में साफ हुआ कि अंकुश ने साहिल की मदद से शूटर हायर किया और हत्या करवाई । घटना के समय यह लोग सूत्रों को कल करते चल रहे थे अंकुश ने अपनी बेजती के बदले में हत्या करवा दी। पुलिस सूत्रों की माने तो अंकुश ने इस हत्या के लिए 10 से 15 लाख रुपए शूटरों पर खर्च किया। अब तक की जाँच में जिले के छप्पल क्षेत्र की एक पेशेवर सूटर का नाम दोनों ने उजागर किया है। वही शूटर अंकुश अपने साथ दो साथी साथ में लाया था पुलिस टीमें अब उसे लेकर जाँच की कार्यवाही को पूरा करेंगे।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
क्राइम रिपोर्टर राजधानी
हिंदुस्तान क्राइम न्यूज़