उत्तर प्रदेश सरकार को लगा रहे करोड़ों की चपत विद्युत विभाग कर्मचारियों की लापरवाही से दिन में 9 - 10 बजे तक जल रहीं स्ट्रीट लाइटें शासन प्रशासन मौन
नोएडा / उत्तरप्रदेश / निठारी गाँव से समीप ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग पर लगभग 1 किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट जलती हुई नजर आयीं । इस मामले में लापरवाह किसे कहें विद्युत विभाग कर्मचारी को या उत्तर प्रदेश सरकार को जो एक तरफ सशक्त संविधान का ढिंढोरा पीटता हुआ नजर आता है। और दूसरी तरफ विद्युत विभाग कर्मचारियों की लापरवाही को न देखते हुए ऐसे गैर जिम्मेदार लेसा उपखण्ड अधिकारियों को पद से निलंबित क्यूँ नहीं कर दिया जाता । कोई भी कर्मचारी हो या उपखण्ड अधिकारी हो अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज ना करें। तभी हमारे देश को एक बेहतर और उज्जवल भविष्य मिलेगा। विद्युत विभाग कर्मचारी अपनी गैर जिम्मेदारियों पर पर्दा डालने की फिराक में रहते हैं। और कहीं पर यूनिट से ज्यादा विल्टी निकालकर रिश्वत की कमाई को बराबर बराबर हिस्सों में बांटकर उपखण्ड अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से बराबर के हिस्सेदार बन जाते हैं। जनता के साथ कर रहे धोखाधड़ी को ना तो कोई अधिकारी संज्ञान में लेता है और ना ही उत्तरप्रदेश सरकार लेकिन ऐसे मामलों को अगर किसी अधिकारी के सम्मुख रखते हैं तो खुद गलत विचार धारणा के शिकार हो जाते हैं। इसलिए हर कोई कानून की मदद करने में डरता है। ऐसे मामलों को कोई अधिकारी संज्ञान में लेकर सभी अपने अपने फर्ज और सच्चाई से से मुंह मोड़ लेते हैं। तो जनता न्याय के लिए किस अधिकारी के पास गुहार लगाए। ऐसे बढ़ते मामलों को ना तो विद्युत उपखण्ड अधिकारी संज्ञान में लेते हैं और ना ही उत्तर प्रदेश सरकार शासन से लेकर प्रशासन तक सभी आलाधिकारी मौन हैं। कोई भी अधिकारी ऐसे मामलों को संज्ञान में लेते हुए विद्युत कर्मचारियों को बढ़ावा देते हुए नजर आते हैं। अधिकतर इस नुकसान का भरमार सिर्फ जनता और जनता ही चुकाती है। तब शासन और प्रशासन की मान सम्मान प्रतिष्ठा बरकरार बनी रहती है।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
क्राइम रिपोर्टर राजधानी
हिन्दुस्तान क्राइम न्यूज़