हनुमान मंदिर निर्माण कार्य को पूज्यनीय आत्मा सुश्री - संतोष गोयल सुपुत्री - रितिका गोयल जी द्वारा हनुमान मंदिर उद्घाटन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन
नई दिल्ली / छतरपुर / सतबड़ी / अम्बेडकर कॉलोनी के भक्तगणों ने मन्दिर के उद्घाटन में आने वाले अतिथियों का फूल माला पहनाकर जोरो शोरो से स्वागत किया। हनुमान मंदिर निर्माण कार्य को पूजनीय आत्मा सुश्री - संतोष गोयल जी कैबिनेट मन्त्री दिल्ली प्रदेश सुपुत्री - रितिका गोयल जी के कर कमलों द्वारा हनुमान मंदिर निर्माण कार्य को संपन्न किया गया। हनुमान मंदिर उद्घाटन एवं भण्डारे के उपलक्ष्य में सभी भक्तगणों ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया। अम्बेडकर कॉलोनी अंसल विला सतबड़ी नई दिल्ली समस्त अतिथि व भक्तगणों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। सम्मानित मुख्य अतिथि - रितिका गोयल, परवीन, भाजपा उपाध्यक्ष कमल यादव, पूर्व सभासद संतोष भारती, वर्तमान सभासद सुरेश कुमार गौतम व समस्त भक्तगणों की गरिमामयी उपस्थिति में हनुमान मंदिर उद्घाटन एवं भण्डारे का कार्य संपन्न हुआ।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
विशेष संवाददाता - उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली
एम. डी. हिन्दुस्तान क्राइम न्यूज़