पीड़ित परिवार ने औरास थाना प्रभारी राजकुमार पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया , साथ ही पुलिस प्रशासन से न्याय की माँग की।
कोईलिया खेड़ा / औरास / उन्नाव / औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत भू दबंगों ने दहशत का माहौल बना रखा है। पड़ोस में दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की गाली गलौज करके देसी तमंचा 315 बोर का हाथ में लेकर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित परिवार सदस्यों ने औरास थाने में शिकायत तो दर्ज की पर थाना प्रभारी ने कोई कार्यवाही नहीं की। प्रार्थी राजू पाल पुत्र विश्वनाथ पाल से मारपीट के दौरान परिवार में लोग गंभीर रूप से घायल हुऐ। करीब 9: 00 से 9:30 के बीच थाने पहुँचकर रिपोर्ट की लेकिन रात में ना तो पुलिस पहुँची और ना ही कोई कार्यवाही हुई । भू दबंगों की पहचान धनीराम पुत्र मोहनलाल शिवम, विकास पाल, श्री किशन, रोहित, मोहित आदि। विधायक की शह पाकर पीड़ित की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित के घर की दीवार भी तोड़ दी है। जब पीड़ित सदस्यों ने थाने में शिकायत। करने पहुँचे तो थाना प्रभारी राजकुमार ने पीड़ित परिवार के सदस्य को बुलाकर थाने में बैठा लिया। और ₹10000 की रिश्वत की माँग की। पीड़ित ने पुलिसकर्मियों से डरकर थाना प्रभारी राजकुमार को ₹10000 दे दिए। ₹10000 लेकर भी कोई कार्यवाही नहीं की और मारपीट कर थाने से बाहर भगा दिया । लेकिन भू दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। थाना प्रभारी राजकुमार ने रुपए तो ले लिया मामले से हाथ साफ करते हुए सीआरपीसी धारा 151 के तहत दोनों पक्षों का चालान कर दिया। ताकि पुलिस प्रशासन के दामन पर कोई दाग ना लगे। पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी राजकुमार ₹10000 रिस्वत लेने का आरोप लगाया है। पुलिस के मौन रहने से भू दबंगों के हौसले और भी बुलंद हो गए। थाना औरास पुलिस ने पुलिस प्रशासन की मर्यादाओं को शर्मसार कर दिया। पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी के खिलाफ शासन व पुलिस प्रशासन से न्याय के लिए अनुरोध किया है और जल्द ही जल्द कार्यवाही करने की माँग की है।
रिपोर्ट- मनोज शर्मा
विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश दिल्ली
हिन्दुस्तान क्राइम न्यूज़