![]() |
फाइल फोटो माफिया |
गोली मारने की धमकी देने के बाद माफियाओं ने पत्रकार के घर आकर की महिलाओं के साथ की बदसलूकी और अभद्रता समाचार प्रकाशित होने के चलते बौखलाए चावल माफिया पहले से ही दर्ज हैं इन माफिया पर हत्या के मुकदमे
थाना रोरावर में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
उत्तरप्रदेश / अलीगढ़ / उत्तर प्रदेश में योगीराज के चलते एक तरफ सभी तरह के माफियाओं की संपत्ति पर जहां एक और बुलडोजर का कहर बरसाया जा रहा है और माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है वहीं दूसरी ओर जनपद अलीगढ़ में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि माफिया जिस कार्य में संलग्न है उस सम्बंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भरपूर सेवा पानी करते रहते हैं जिससे माफियाओं को किसी भी कार्रवाही का जरा भी डर नहीं रह गया है। और तो और अगर कोई पत्रकार इनके काले कारनामों और कारोबारों को समाचार के माध्यम से समाचार पत्र में छापता है तो उसको इन माफियाओं के द्वारा भरपूर धमकियां और यातनाएं मिलने लगती हैं। जिसके चलते इन माफियाओं पर तत्काल एवं प्रभावी कार्रवाही नहीं हो पाती है। ऐसे ही एक मामले में एक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख को अवैध चावल का कार्य करने वाले भोला ठाकुर एवं रामू पंडित से लगातार धमकियां मिल रही थीं। अभी कुछ दिन पहले ही रामू पंडित के द्वारा पीड़ित पत्रकार को सरेआम सीने में गोली मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत सम्बंधित थाने में लिखित रूप से देने के बाद माफिया प्रवृत्ति के दोनों लोगों ने सोमवार को रात करीब 8 बजे पीड़ित को फोन पर पीटने एवं जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित ने काफी देर बात करने के बाद फोन कट कर दिया तो इन दोनों माफियाओं के द्वारा पीड़ित को फंसाने का षड्यंत्र रचा गया। जिसमें भोला ठाकुर के द्वारा रामू पंडित को शराब पिलाकर पीड़ित के खिलाफ भड़काया गया और अपने आप को घायल करने के लिए कहा गया। जिससे कि पीड़ित पत्रकार को फंसाया जा सके । इसके बाद रामू पंडित को स्वयं चोटिल करके भोला ठाकुर गैंग महिला के साथ पीड़ित पत्रकार के घर पहुँचा और घर पर मौजूद महिलाओं से बदतमीजी अभद्रता और छेड़छाड़ करने लगा। और स्वयं के द्वारा रचे गए षड्यंत्र का ठीकरा पीड़ित पत्रकार के ऊपर फोड़ने लगा। पीड़ित पत्रकार एवं उसके साथियों ने रामू पंडित को चोटिल किया है जबकि पीड़ित पत्रकार एवं उसके साथियों में से कोई भी घटना के समय वहाँ मौजूद नहीं था जहाँ पर घटना हुई है । पीड़ित पत्रकार के घर पर मौजूद महिला के द्वारा जब भोला ठाकुर से पूछा गया कि जिसको चोट लगी है वह कौन से हॉस्पिटल में है तो भोला ठाकुर अपने साथियों एवं महिला के साथ पीड़ित पत्रकार के घर से निकल गया। और जान से मारने की धमकी देकर चलता बना। पीड़ित ने तत्काल प्रभाव से सोमवार को रात करीब 9 बजे माफियाओं के घर पर आने की जानकारी थानाध्यक्ष बन्नादेवी को फोन के माध्यम से दे दी थी। मंगलवार को इस घटना की शिकायत लिखित रूप से थानाध्यक्ष बन्नादेवी को दी है। पीड़ित ने रामू पंडित के द्वारा धमकी दिए जाने का वीडियो थानाध्यक्ष रोरावर और थानाध्यक्ष बन्नादेवी को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर दिया था । इसके अतिरिक्त पीड़ित पर माफियाओं के द्वारा धमकी दिए जाने वाले और भी साक्ष्य रिकॉर्डिंग के रूप में उपस्थित है। रोरावर पुलिस ने भोला ठाकुर एवं रामू पंडित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506, एवं 427 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पत्रकार ने दिए गए अपना प्रार्थना पत्र में इन माफियाओं से स्वयं को जान माल का खतरा जाहिर किया है। जिसके लिए पीड़ित पत्रकार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी , मानवाधिकार आयोग एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक प्रार्थना पत्र लिखित रूप में इन माफियाओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए प्रेषित कर रहा है।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
विशेष संवाददाता उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली