कोईलिया खेड़ा // औरास // उन्नाव // औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन की लापरवाही से चलते शांती पत्नी राजू के परिवार पर दबंगों द्वारा जान जाने का खतरा हो सकता है। दबंग परिवार धनीराम पुत्र शिवम, विकास पाल, मोबाइल नम्बर - 7080191347, 9005657789 - श्री कृष्ण पुत्र रोहित, मोहित पीड़ित परिवार की जमीन पर गुंडागर्दी के बल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब पीड़ित परिवार ने मना किया तो दबंग परिवार ने लाठी-डंडों और तमंचे के बल पर पीड़ित परिवार के सदस्यों को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित परिवार रात करीब 11:00 बजे जब लहूलुहान होकर औरास थाने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। बल्कि मामले की हीला हवाली करते हुए सुबह 11:00 बजे आने को कहा। पीड़ित परिवार सदस्य जख्मी हालत में वापस घर लौट आए पुलिस की लापरवाही से रात में कोई घटना भी हो सकती थी या फिर किसी सदस्य की जान भी जा सकती थी। दिनाँक 29-12-2022 को सुबह जब पीड़ित परिवार मुखिया थाना औरास पुलिस की शिकायत लेकर पत्रकार के आवास पर पहुंचे तो दबंग परिवार के व्यक्तियों ने पत्रकार के घर पर चढ़ाई कर दी। और पीड़ित परिवार के मुखिया को अगवा करने व जान से मारने की धमकी देने लगे। दबंगों की पहचान धनीराम पुत्र शिवम पाल, विकास पाल श्री केशन पुत्र रोहित मोहित पत्रकार के घर से विश्वनाथ पाल को अगवा करने की कोशिश नाकाम रहती है। जब पत्रकार की बात शिवम् पाल से होती है तो मोहान विधायक बृजेश रावत का नाम लेकर पत्रकार को धमकी देता है पत्रकार से अभद्रता से बात करता है और वहाँ से चला जाता है। 29-12- 2022 को पीड़ित परिवार सदस्य थाने जाकर पुलिस से शिकायत करते हैं तो पुलिस धनीराम को थाने बुलाती है और जमीन के मामले का सुलह नामा हो जाता है लेकिन पुलिस प्रशासन दबंगों के विरुद्ध कोई उचित कार्यवाही नहीं करती है। इसलिए दबंग व्यक्ति विधायक की सरपरस्ती पाकर पुलिस के सुलह समझौता को ठुकरा देते हैं और पीड़ित परिवार के साथ गाली गलौज मारने की धमकी आए दिन देते रहते हैं। पुलिस प्रशासन के पुलिसकर्मियों ने सीआरपीसी धारा 151, 107, 116 के तहत मामले को एसडीएम कोर्ट भेज देते हैं लेकिन थाना प्रभारी राजकुमार अन्य पुलिसकर्मियों ने 1 से 2 महीने तक पीड़ित परिवार को मनमाने ढंग से लूटा व प्रताड़ित किया। शांति पत्नी राजू औरास थाने में कार्यवाही ना होने पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव को ऑनलाइन शिकायती प्रार्थना पत्र देती है थाने में बैठकर नेता द्वारा फोन करवाया जाता है और शिकायती प्रार्थना पत्र वापस लेने की धमकी दी जाती है थाना प्रभारी राजकुमार 9454404360 ने विपक्षी बयानों के आधार पर कुंआ से पानी नहीं भरने दिया जाता है रास्ता बंद कर दिया है जबकि सच्चाई कुछ और ही है रास्ता करीब 7 से 8 फुट छूटा हुआ है थाना प्रभारी मौके पर जाकर विवेचना भी नहीं की और झूठी असत्य व निराधार रिपोर्ट बनाकर पुलिस अधीक्षक महोदय को पेश कर दी। घटनास्थल के मामले को निस्तारित कर दिया।पत्रकार द्वारा सुपर विजन जाँच की प्रार्थना पुलिस प्रशासन द्वारा निरस्त कर दी गई, और बार - बार जाँच थाना प्रभारी को सौंपी जा रही है। थाना प्रभारी की जाँच कोई उच्च अधिकारी नहीं कर रहे हैं, इसलिए थाना प्रभारी अपने मनमाने ढंग से रिपोर्ट पेश करते जा रहे हैं। क्यूँकि मौके पर कोई जाँच ही नहीं पहुँचने दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जाँच ना होने की दशा में पत्रकार एवं पीड़ित परिवार पर जान जाने व मारपीट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है उच्च अधिकारियों व पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द ही उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाए।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
विशेष संवाददाता
उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली