सेमरी / जरहा / हरदोई / कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीआरपी दरोगा राजू सिंह का दबंगई रूपी बोलबाला। निवासी ग्राम सेमरी तहसील संडीला जनपद हरदोई का है। वर्तमान समय जी.आर.पी. दरोगा राजू सिंह ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। मंदिर पुजारी सुनीलदास बाबा जोकि मंदिर में पूजा अर्चना व देखरेख करते हैं। बाबा सुनील दास महाराज के साथ मारपीट की जी.आर.पी. दरोगा राजू सिंह व उसके उक्त साथियों ने बाबा सुनील दास को मारा-पीटा व बाबा की झोपड़ी गिरा दी। जी. आर. पी. दरोगा राजू सिंह मोबाइल नम्बर - 9198927468 गुंडागर्दी के बलबूते पर सामाजिक जमीन पर अवैध कब्जा व जी.आर.पी. दरोगा होने की धौंस दिखाते हैं। दबंग दरोगा और दबंग व्यक्तियों के साथ मिलकर सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। जिस पर स्थानीय पुलिस ने मौन धारण कर रखा है। दबंग व्यक्तियों की पहचान - जी.आर.पी. दरोगा राजू सिंह सेमरी , कल्लू तिवारी जरहा, चंदन सिंह सेमरी, आदर्श सिंह सेमरी, आलोक सिंह सेमरी आदि निवासी शेरेपुस्त गुण्डा किस्म के व्यक्ति हैं,जो इलाके में गुंडागर्दी किस्म का माहौल बना रखा है। बाबा सुनील दास पुत्र देवी दास देव मंदिर के मध्य दूरी बनाकर रह रहे हैं, बाबा की झोपड़ी तहस-नहस कर दी बाबा को मारा-पीटा व गाली-गलौज करके भगाने की धमकी दी। दबंग व्यक्तियों के चले जाने के बाद बाबा ने थाने जाकर कासिमपुर थाना प्रभारी को घटना की तहरीर दी। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई उचित कार्यवाही न करते हुए मामले की हिला- हलाली कर दी। जी.आर.पी. दरोगा राजू सिंह व उसके साथी सामाजिक जमीन व चरागाह की जमीन पर अवैध निर्माण करा रखा है। राजू सिंह व गुंडा व्यक्तियों की मिली जुली से चल रहे सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे। लेकिन स्थानीय पुलिस भी मामले को संज्ञान में न लेकर आरोपियों के पक्ष में हवा उड़ाने का कार्य कर रही है। जी.आर.पी. दरोगा वह पुलिस की सरपरस्ती पाकर दबंग व्यक्तियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बाबा सुनील दास पुत्र देवी दास जी का आरोप है जी.आर.पी. दरोगा राजू सिंह व उसके साथी कल्लू तिवारी जरहा, छुन्नन सिंह सेमरी,आदर्श सिंह सेमरी, आलोक सिंह सेमरी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर घर का निर्माण करवा दिया है। बाबा सुनील दास के विरोध करने पर जी.आर.पी. दरोगा राजू सिंह ने अपनी पुलिस बल की दादागिरी दिखाते हुए मंदिर पुजारी के साथ हाथापाई की,और मंदिर पुजारी की झोपड़ी गिरा दी। थाना प्रभारी व पुलिस कर्मचारियों ने दबंगों के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही न करते हुए मामले की हीला- हलाली कर दी जी.आर.पी. दरोगा दबंग व्यक्तियों के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नहीं की उत्तर प्रदेश पुलिस फिर इस बार शर्मसार हुई।
रिपोर्ट - मनोज शर्मा
विशेष संवाददाता - उत्तरप्रदेश दिल्ली
हिन्दुस्तान क्राइम न्यूज़